HNN/ सोलन
जिला सोलन के नालागढ़ के गांव चांदपुर में शातिरों ने आर्मी से रिटायर्ड व्यक्ति के साथ विदेश भेजने के नाम पर 3 लाख रुपए ठग लिए है। पीड़ित जगतार सिंह पुत्र अजमेर सिंह गांव चांदपुर तहसील नालागढ़ जिला सोलन ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों हरदीप सिंह पुत्र तरसेम सिंह, बलवंत कौर पत्नी हरदीप सिंह निवासी गांव जरेठी (टांडा) तहसील माछीवाड़ा जिला लुधियाना पंजाब और परमजीत सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी एडीबी प्रागपुर कैथ गढ तहसील बलाचौर जिला नवांशहर पंजाब के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह आर्मी से रिटायर्ड है और वह कनाडा जाना चाहता था। उसने बताया कि शातिरों ने कनाडा का विज़िटर वीजा दिलाने की एवज में तीन लाख रुपए ठग लिए। मामले की पुष्टि डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group