राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ किया गया शहीद का अंतिम संस्कार
HNN/ शिलाई
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में शहीद हुए शिलाई गांव के कमांडो प्रमोद नेगी पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। उनका छोटे भाई नितेश नेगी ने उन्हें मुखाग्नि दी। बता दें शहीद की पार्थिव देह सड़क मार्ग से देहरादून से पांवटा साहिब होते हुए 5:30 बजे शिलाई पहुंची, तो पूरे गिरिपार इलाके में चीखोपुकार मच गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
![](https://himachalnownews.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG_20230506_215207_800_x_500_pixel.jpg)
यहां कुछ समय पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए रखी गई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई के एनसीसी के छात्रों ने तिरंगा लहराकर शहीद को श्रद्धांजलि दी। राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया।
इस दौरान समूचा गिरिपार इलाका प्रमोद अमर रहे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंज उठा। माता तारा देवी ने नोटों का हार पहना और गले लगाकर अपने लाल को विदा किया। छोटी बहन की आंख से आंसू नहीं रुक रहे थे। इस दौरान उनके पापा व ताऊ भी बेबस नजर आए।
इस दौरान हिमाचल सरकार में उद्योग व आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान भी अंतिम संस्कार में पहुंचे थे, जबकि प्रशासन के अधिकारी व सैकड़ों की तादात में लोग अंतिम दर्शन क लोग सहित क्षेत्र के सैकड़ों की तादात में लोग अंतिम दर्शन को मौजूद रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group