HNN / मंडी
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों जहरीली शराब मामले में पुलिस लगातार गिरफ्तारियां कर रही है। बता दें कि रविवार को पंजाब की नंगल पुलिस ने अंग्रेजी शराब की 3 पेटियों के साथ जिला मंडी के दो ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों को पकड़ा है। आरोपियों की पहचान जोगेंद्रनगर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश धरवाल व ब्लाक महासचिव लक्की ठाकुर है।
बता दें कि यह दोनों चंडीगढ़ से चोरी छिपे शराब की खेप अपनी गाड़ी में भरकर जोगेंद्रनगर लेकर आ रहे थे। जिस गाड़ी से अंग्रेजी शराब की तीन पेटियां बरामद हुई हैं वह महासचिव लक्की ठाकुर के नाम पंजीकृत है। बताया जा रहा है कि राकेश धरवाल के घर में कुछ दिन बाद कोई कार्यक्रम था। इसके लिए चंडीगढ़ से शराब की खेप लाई जा रही थी।