HNN / काँगड़ा
प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में सोमवार को देश के कोने-कोने से श्रद्धालु मां के दरबार में शीश नवाने पहुंचे। बता दें कि तकरीबन 25000 श्रद्धालुओं ने मां की दिव्य ज्योतियों के दर्शन किए। हालांकि कोविड-19 नियमों के तहत मंदिर में पर्ची सिस्टम द्वारा ही श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए गए।
पहले श्रद्धालुओं की नेगेटिव रिपोर्ट चेक की गई उसके बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया गया। बता दें कि मंदिर से लेकर मेन बाजार तक श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी। एसडीएम मनोज ठाकुर ने बताया कि ज्वालामुखी मंदिर में कोरोना नियमों की पालना करवाई जा रही है, पूर्ण व्यवस्था से सभी को दर्शन करवाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि शहर में पांच जगह नाके लगाए गए है।