चंबा/डलहौजी
प्रभावशाली नेताओं को गिफ्ट हुई फॉर्च्यूनर-इनोवा गाड़ियां, ठेकेदारों से कमीशन लेकर हो रहा भुगतान : नेता प्रतिपक्ष
सुक्खू सरकार पर बरसे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
डलहौजी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर भ्रष्टाचार के बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल में पहली बार ऐसा हुआ है कि 125 करोड़ की लागत का प्रोजेक्ट 250 करोड़ रुपये में लगाया गया और 2 साल में उसकी वित्तीय स्वीकृति भी नहीं ली गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विमल नेगी की मौत पर CBI जांच की मांग
जयराम ठाकुर ने कहा कि पॉवर कारपोरेशन में भ्रष्टाचार की वजह से ही विमल नेगी की मौत हुई है। सरकार ने मामले की सीबीआई जांच करवाने की जरूरत नहीं समझी, जबकि परिवार, सहकर्मी और पूरे प्रदेश की जनता इसकी मांग कर रही है।
फॉर्च्यूनर और इनोवा गाड़ियों के जरिए नेताओं को फायदा
उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार इतना गहरा है कि फॉर्च्यूनर और इनोवा गाड़ियां प्रभावशाली नेताओं को गिफ्ट की गई हैं। इसकी भी जांच होनी चाहिए।
कांग्रेस सरकार पर लिया गया भारी कर्ज
जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार ने 2 साल में ही प्रदेश पर उतना कर्ज चढ़ा दिया है, जितना 25 साल में नहीं हुआ था। केंद्र सरकार की सभी योजनाओं पर ही हिमाचल में काम चल रहा है।
ठेकेदारों से कमीशन लेकर किया जा रहा भुगतान
उन्होंने कहा कि L.O.C देने के बावजूद ट्रेजरी से भुगतान नहीं किया जा रहा। ठेकेदारों के बकाया बिलों के भुगतान के लिए कांग्रेस नेताओं को कमीशन देना पड़ रहा है। कई ठेकेदारों की मशीनें बैंक उठा ले गई हैं।
प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है। यहां कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, लूटपाट और भ्रष्टाचार चरम पर है।
प्रेस कांफ्रेंस में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर उनके साथ कांगड़ा के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज, डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group