लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए छात्र अब इस दिन तक करें आवेदन……

PARUL | Jan 1, 2024 at 7:13 pm

HNN/शिमला

छात्रवृत्ति की विभिन्न योजनाओं के आवेदन की तिथि अब 16 जनवरी तक बढ़ाई गई है। ऐसे में वर्ष 2023-24 की छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए छात्र 16 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। सोमवार को एन.आई.सी. की ओर से शिक्षा विभाग को इस संबंध में पत्र भेजा गया, जिसमें उक्त अवधि को बढ़ाया गया है। इस अवधि को बढ़ाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने नैशनल इनफॉर्मेटिक्स सैंटर न्यू दिल्ली को पत्र लिखा था।

विभाग के अतिरिक्त निदेशक डा. हरीश अवस्थी की ओर से एन.आई.सी. के तकनीकी निदेशक को यह पत्र लिखा गया था। ऐसे में एन.आई.सी. ने विभाग को इसकी अप्रूवल दे दी है। इसके साथ ही प्रदेश में बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण प्रक्रिया के लिए भी शिक्षण संस्थानों को अतिरिक्त समय दिया गया है।

6 जनवरी तक जिला उपनिदेशकों को अपने-अपने जिला में बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है। आवेदन की अवधि बढ़ने के बाद शिक्षा विभाग ने प्रदेश के ऐसे पात्र छात्र जो छात्रवृृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, उन्हें तय अवधि में आवेदन करने को कहा गया है। विभाग की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए छात्र नैशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

इस दौरान आवेदनों की फर्स्ट लेवल वैरिफिकेशन की अंतिम तिथि 30 जनवरी व दूसरे लेवल की वैरिफिकेशन की अवधि को 31 जनवरी तक बढ़ाया गया है। गौर हो कि नैशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर थी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841