लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विनोज शर्मा ने बच्चों को दिया सफलता का मंत्र; बोले- “मेहनत का कोई विकल्प नहीं, लक्ष्य पर रखें फोकस”

Shailesh Saini | 21 दिसंबर 2025 at 10:41 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

छात्रा गीतांजलि शर्मा सहित मेधावियों को किया गया सम्मानित, रंगारंग कार्यक्रम की भी रही धूम

नाहन:

राजकीय उच्च विद्यालय नलका का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शनिवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला के प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी विनोज शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

स्कूल पहुँचने पर स्थानीय निवासियों और एमसी प्रेसिडेंट की टीम ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती की वंदना के साथ किया गया, जिसके बाद मुख्य अध्यापिका दीपाली अग्रवाल ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।


​मुख्य अतिथि विनोज शर्मा ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। आज के इस प्रतिस्पर्धी युग में केवल वही आगे बढ़ेगा जिसके पास दृढ़ संकल्प और अनुशासन होगा।

गीतांजलि शर्मा ने प्रदेश में 35वां स्थान हासिल कर यह बता दिया है कि प्रतिभा किसी सुख-सुविधा की मोहताज नहीं होती। आप भी अपने सपनों को उड़ान दें और कभी हार न मानें। स्कूल का नाम और अपना भविष्य उज्जवल बनाना अब आपके हाथों में है।

​पर्यावरण और नशा मुक्ति पर विशेष जोर देते हुए मुख्य अतिथि ने लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नशा न केवल एक व्यक्ति को, बल्कि पूरे समाज को गर्त में ले जाता है।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे जैसी कुरीतियों का त्याग कर पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्यालय और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिमाचली परंपराओं और लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम पेश कर सबका मन मोह लिया। मुख्य अतिथि द्वारा पिछले सत्र में शिक्षा, खेल और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया।

10वीं कक्षा में 96% अंक लेकर प्रदेश में 35वां स्थान पाने वाली छात्रा गीतांजलि शर्मा को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।

​इस अवसर पर फकीरचंद शर्मा पूर्व प्रधान सती वाला, तेजराम शर्मा पूर्व बीडीसी मेंबर, ग्राम पंचायत प्रधान अलका देवी, मीमा राम,

हितेंद्र शर्मा एमसी प्रेसिडेंट, ऋषिपाल शर्मा एमसी प्रेसिडेंट बांकला सहित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरिपुर खोल, बांकला, बहोलियों व अगाड़ीवाला का समस्त स्टाफ और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]