लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विधायक पवन नैयर ने बक्तपुर पंचायत में लोगों की समस्याओं को सुना

SAPNA THAKUR | 9 दिसंबर 2021 at 11:53 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ चंबा

विधायक भवन नैय्यर ने बक्तपुर पंचायत के विभिन्न गांव का दौरा किया। इस दौरान बक्तपुर पंचायत के चुलियारा गांव के लोगों ने विधायक के समक्ष सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा,पेयजल, समाज कल्याण से संबधित विभिन्न समस्याओं को रखा और अधिकतर समस्याओं का उन्होंने मौके पर निवारण भी किया। उन्होंने पंचायत में विद्युत विभाग के क्षतिग्रस्त हुए बिजली के खंभे को तत्काल बदलने के निर्देश भी विभाग को दिए।

इस दौरान विधायक पवन नैयर ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है।
वर्तमान सरकार द्वारा लोगों के उत्थान और विकास के लिए विभिन्न विकासात्मक और कल्याणकारी योजना चलाई गई है और इन योजनाओं को लोगों के घर द्वार तक पहुंचाने के लिए पंचायत प्रतिनिधि अपनी अहम भूमिका अदा करें ताकि कोई भी व्यक्ति इन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने यह भी कहा कि लंबे समय से चली आ रही लोगों की राजकीय उच्च विद्यालय कडेड को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्त्रोन्नत करने की मांग को जल्द वह मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और इस मांग को जल्द पूर्ण करने का आश्वासन भी उन्होंने लोगों को दिया।

विधायक पवन नैयर ने मुख्य रोड से बक्तपुर गांव तक एंबुलेंस संपर्क सड़क मार्ग निर्माण के लिए 4 लाख की धनराशि विधायक निधि से देने की घोषणा की और चुंगाडी से घटेट तक लोगों द्वारा रखी गई संपर्क सड़क मार्ग निर्माण की मांग को जल्द पूर्ण करने की भी घोषणा उन्होंने की। 

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें