HNN / शिमला
अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने शिमला नगर निगम चुनावों की समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों से पहले नगर निगम शिमला के चुनाव कांग्रेस की जीत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि चूंकि इस साल के अंत मे प्रदेश विधानसभा के चुनाव भी होने है इसलिए पूर्व की भांति आगे भी कांग्रेस को अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना है। इसके लिए सभी को एकजुटता के साथ काम करते हुए मैदान में उतरना है।
उन्होंने कहा कि जिसे जो भी जिम्मेवारी दी जाती है उसे उन्हें पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करना होगा। शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में हुए उप चुनावों में कांग्रेस की जीत का एक बड़ा संदेश पूरे देश मे गया है। इस जीत के बाद देश मे बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ जनमत के तौर पर देखा गया और कुछ समय के लिए बढ़ती महंगाई डीज़ल,पेट्रोल व एलपीजी सिलेंडर के दाम कम भी हुए थे।
शुक्ला ने कहा कि इन नगर निगम चुनावों के लिए लोगों से उनकी समस्याओं को दूर करने के लिये सुझाव मांगे जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि लोगों को इसके प्रति जागरूक करते हुए सरकार की जन विरोधी नीतियों को भी प्रमुखता से उठाना होगा।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी तजेंद्र सिंह बिट्टू ने कहा कि यह चुनाव सबके लिए एक परीक्षा की घड़ी है और इनमें सभी की सफल होना है। उन्होंने दावा किया कि शिमला नगर निगम के चुनावों में कांग्रेस अपनी शानदार जीत का परचम लहरायेगी।