पुलिस ने विभाग व ठेकेदार के खिलाफ दर्ज किया मामला
HNN/ संगड़ाह
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में बिजली की लाइन की मुरम्मत के काम में लगे विद्युत विभाग के ठेकेदार के एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक रविवार सांय विद्युत विभाग कार्यालय के समीप मौजूद ट्रांसफार्मर के साथ वाले खंबे पर काम कर रहा मजदूर अचानक सप्लाई आने अथवा करंट लगने से बेसुध होकर गिर गया।
मौजूद अन्य तीन मजदूरों द्वारा उसे संगड़ाह अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्षेत्र में विद्युत विभाग व विभाग की यह एक और बड़ी लापरवाही समझी जा रही है। पुलिस द्वारा विभाग व ठेकेदार के खिलाफ भादंसं की धारा 304 ए तथा 336 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को दीद गांव के 24 वर्षीय मृतक रतन कुमार का अंतिम संस्कार किया गया।
डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि इस बारे तहकीकात जारी है। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता नंदलाल के अनुसार मजदूर गलती से साथ लगती दूसरी लाइन की तार को छू गया, जिससे यह हादसा हुआ।