नाहन
कांग्रेस नेतृत्व पर तीखा हमला
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता विनय गुप्ता ने वीरभद्र सिंह की प्रतिमा अनावरण समारोह को लेकर कांग्रेस नेतृत्व पर तीखा हमला बोला है। मंगलवार क एक प्रेस वार्ता में विनय गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेता सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार की कोई भी उपलब्धि बताने में नाकाम रहे, जिससे हिमाचल की जनता को बड़ी निराशा हुई है।
‘वादा फरोश’ सरकार का आरोप
गुप्ता ने कहा कि विपक्ष का यह सीधा आरोप है कि कांग्रेस एक ‘वादा फरोश’ सरकार है, जो तीन साल बाद भी चुनाव में की गई अपनी बड़ी गारंटियां निभाने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 28 लाख बहनों को 1500 रुपये प्रति माह, पहली कैबिनेट में एक लाख सरकारी रोज़गार, किसानों से 100 रुपये लीटर दूध खरीद और 300 यूनिट बिजली फ्री देने जैसे वादे सिर्फ घोषणाएं बनकर रह गए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रियंका गांधी पर भी निशाना
उन्होंने याद दिलाया कि प्रियंका गांधी ने स्वयं हिमाचल प्रवास के दौरान बड़े जोर-शोर से ये वादे किए थे, लेकिन सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने समारोह में एक बार भी इन गारंटियों का ज़िक्र नहीं किया, जिससे स्पष्ट है कि कांग्रेस झूठे वादों के सहारे सत्ता में आई है।
सिरमौर कांग्रेस नेताओं पर हमला
भाजपा प्रवक्ता ने सिरमौर के कांग्रेस नेताओं को घेरते हुए पूछा कि वे बताएं कि तीन सालों में जिले की कितनी महिलाओं को 1500 रुपये मिले और युवाओं को कितनी नौकरियां प्राप्त हुईं। उन्होंने आरोप लगाया कि सिरमौर के विधायक और नेता जिले के हितों की रक्षा करने में बुरी तरह विफल रहे हैं, जिसके कारण सिरमौर के विकास को ग्रहण लग गया है।
हिमाचल निर्माता को श्रद्धांजलि न देने पर सवाल
अंत में, गुप्ता ने यह भी मुद्दा उठाया कि किसी भी कांग्रेसी नेता ने मंच से हिमाचल निर्माता यशवंत सिंह परमार को श्रद्धांजलि देने की जहमत नहीं उठाई, जिससे जनता आहत है और आने वाले समय में इसका हिसाब चुकता करने का इंतजार कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





