नाहन
दमकल कर्मियों ने 10 घंटे में पाया आग पर नियंत्रण, बड़ा हादसा टला
कालाअंब के औद्योगिक क्षेत्र ओगली में स्थित वशिष्ठ कैमिकल फैक्टरी में मंगलवार देर रात एक भीषण अग्निकांड हुआ, जिसमें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। यह आग फैक्टरी के गोदाम के ईंधन सैक्शन में लगी थी, जो तेजी से फैल गई। समय रहते दमकल विभाग की कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।
रात 11 बजे लगी आग, फायर चौकी को मिला अलर्ट
यह घटना मंगलवार रात 11:23 बजे के आसपास की है। आग की सूचना मिलते ही कालाअंब फायर चौकी से टीम तुरंत मौके पर रवाना हुई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नाहन से भी एक अतिरिक्त फायर टेंडर मौके पर बुलाया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
10 घंटे की मशक्कत से काबू में आई आग
करीब 10 लोगों की दमकल टीम ने दो फायर टेंडर और दो जेसीबी की मदद से आग पर काबू पाया। सुबह करीब 11 बजे जाकर आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सका। हवा के कारण आग बुझाना काफी चुनौतीपूर्ण रहा।
ब्वायलर तक पहुंचती तो हो सकती थी भारी तबाही
लीडिंग फायरमैन रमेश कुमार ने बताया कि आग पराली से शुरू हुई थी और यह तेजी से ब्वायलर की ओर बढ़ रही थी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जेसीबी से मिट्टी खोदकर दीवार बनाई गई, जिससे आग ब्वायलर तक नहीं पहुंच सकी। यदि ऐसा होता, तो पूरी फैक्टरी जलकर खाक हो सकती थी।
दो लाख रुपये का नुकसान, कोई जनहानि नहीं
आग में फैक्टरी के स्टोर में रखी पराली और सारा ईंधन जलकर राख हो गया। शुरुआती अनुमान के मुताबिक फैक्टरी को करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
दमकल टीम के सदस्य रहे शामिल
इस आपरेशन में कालाअंब फायर चौकी से विकास, शिवपाल, कुलदीप सिंह, मनजीत और अरुण तथा नाहन से लीडिंग फायरमैन रोशन अली, तपेंद्र तोमर, नीरज और कंवर सिंह शामिल रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group