HNN / शिमला
राजधानी शिमला के रोहडू-हाटकोटी सड़क पर दो वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार राजधानी शिमला के रोहडू हाटकोटी सड़क पर पटसारी के पास दो वाहन एचपी 10 ए 3757 व एचपी 10ए 3428 अलग-अलग दिशाओं से आ रही थी ।
इसी दौरान दोनों वाहन अनियंत्रित हो गए और आपस में दोनों की टक्कर हो गई। हादसे में रोबिन तांटा पुत्र प्रकाश तांटा गांव मिहाना तहसील जुब्बल की मौत हुई है। जबकि नरेंद्र पुत्र राजेंदर, रविकांत पुत्र राङ्क्षजद्र निवासी हाटकोटी व अनिल कुमार पुत्र विशन निवासी थाना मांदल घायल हुए हैं, जिनका सिविल अस्पताल रोहडू में उपचार चल रहा है।
वहीं, एसडीएम रोहडू ने सड़क हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे में मृतक के स्वजन को 10 हजार रुपये की राहत राशि प्रदान की गई है।