HNN/ श्री रेणुका जी
जिला सिरमौर के धार्मिक एवं पर्यटन स्थल श्री रेणुका जी में सैकड़ों प्रवासी पक्षी डेरा डाल चुके हैं। तो वहीं दूसरी तरफ केरल राज्य में बर्ड फ्लू फैलने के बाद रेणुका वेटलैंड में विचरण करने वाले प्रवासी पक्षियों में इसकी कोई संभावना नहीं है। इस बात का खुलासा खुद वन्य प्राणी विभाग के द्वारा किया गया है।
वन्य प्राणी विभाग की माने तो रेणुका वेटलैंड में बर्ड फ्लू की अभी तक कोई संभावना नहीं है। हालाँकि वन्यप्राणी विभाग पूरी सावधानी बरत रहा है और सुरक्षा के मद्देनजर उचित कदम उठाए जा रहे हैं। अब बेशक अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड श्री रेणुका जी में बर्ड फ्लू की कोई संभावना नहीं है।
बावजूद इसके वन्य प्राणी विभाग प्रवासी पक्षियों पर निगरानी रखे हुए है। उधर, वन्य प्राणी विहार रेणुका के आरओ नंदलाल ठाकुर ने बताया कि रेणुका वेटलैंड में मौजूद विभिन्न प्रजातियों के करीब 400 प्रवासी पक्षियों में अभी तक अननेचुरल व्यवहार नहीं पाया गया है और न ही यहां बर्ड फ्लू की संभावना है।
हालाँकि बर्ड फ्लू की संभावनाओं से बचने के लिए विभाग अपने स्तर पर पूरी सतर्कता बरत रहा है और आवश्यकता पड़ने पर ही पक्षियों के ब्लड सैंपल लिए जाएंगे।