लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

रेणुकाजी वेटलैंड में प्रवासी पक्षियों ने डाला डेरा, बने आकर्षण का केंद्र

SAPNA THAKUR | Dec 2, 2021 at 4:38 pm

HNN/ श्री रेणुका जी

श्री रेणुका जी वेटलैंड में इन दिनों सैंकड़ों प्रवासी पक्षियों ने अपना डेरा जमा लिया है। इन दिनों रेणुकाजी वेटलैंड विदेशी परिंदों से गुलजार हो गई है। जैसे-जैसे मौसम में बदलाव हो रहा है पक्षियों की तादाद बढ़ती जा रही है। हालाँकि अभी तक झील में 308 विदेशी परिंदों ने ही दस्तक दी है। आगामी दिनों में और अधिक विदेशी परिंदों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

बता दें कि इन दिनों सैकड़ों प्रवासी परिंदों ने रेणुका घाटी में अपना आशियाना बनाया हुआ है। पक्षियों के लिए अच्छा वातावरण होने के कारण यहां दूर-दूर से विदेशी पक्षी पहुंचते हैं, जो 3 से 4 माह तक रेणुका जी में डेरा डालते हैं। रेणुका झील में और इसके इर्द-गिर्द डेरा डाले प्रवासी पक्षी यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग इनका दीदार करने यहां पहुंचते हैं।

पर्यटकों का कहना है कि निश्चित तौर पर उनके लिए ये प्रवासी पक्षी एक बड़ा आकर्षण रहते हैं। अनुमान के मुताबिक़ अभी तक श्रीरेणुकाजी वेटलैंड में 308 प्रवासी पक्षी पहुंचे है। इनमें सबसे अधिक यूरेशियन मोहर प्रजाति के 280 पक्षी पहुंचे है। जबकि यूरेशियन कूट 13, इंटरमीडियट 2, लिटिल कोमरेंट 6 और मैलाड प्रजाति के 7 पक्षी पहुंचे है।

उधर, वन्य प्राणी विभाग श्रीरेणुकाजी के वन परिक्षेत्र अधिकारी नंदलाल ठाकुर ने बताया कि प्रवासी पक्षियों को यहां आने वाले लोग किसी तरह का कोई नुकसान न पहुंचाएं इसके लिए इनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841