Himachalnow / रिकांगपिओ
पूर्व छात्रों से इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह
जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांगपिओ में 15 दिसंबर 2024 (रविवार) को पूर्व छात्रों का समागम आयोजित किया जाएगा। विद्यालय की प्रधानाचार्य शशिकांता ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे शुरू होगा। इसमें सभी पूर्व छात्रों को अपने अनुभव साझा करने और आपसी संवाद स्थापित करने का अवसर मिलेगा। यह आयोजन पूर्व छात्रों को उनके विद्यालय के दिनों को फिर से याद करने का मौका देगा।
प्रधानाचार्य ने सभी पूर्व छात्रों से इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। समागम का उद्देश्य न केवल पुराने साथियों को जोड़ना है बल्कि विद्यालय के विकास में उनके योगदान को प्रोत्साहित करना भी है।