लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कड़ी सुरक्षा के बीच आज करेंगे अटल टनल की सैर

PRIYANKA THAKUR | Jun 11, 2022 at 9:53 am

HNN / मनाली

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज मनाली और लाहौल घाटी के दौरे पर रहेंगे। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। राष्ट्रपति के दौरे के समय सभी प्रकार की मूवमेंट पर रोक रहेगी। हिमाचल पुलिस ने 500 से अधिक जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया है।

वही , आज राष्ट्रपति के दौरे को लेकर लाहौल से लेकर मनाली तक के दायरे में पैराग्लाइडिंग, ड्रोन उड़ान जैसी गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। सिस्सू से मनाली तक का क्षेत्र नौ सेक्टरों में बांटा गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद धर्मशाला से हेलिकॉप्टर के माध्यम से सिस्सू हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां पर चाय-स्नेक्स के बाद सड़क मार्ग से अटल टनल रोहतांग की ओर आएंगे। टनल की सैर के बाद राष्ट्रपति साउथ पोर्टल से वापस सिस्सू जाएंगे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841