लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

रावमापा खड्ड में आपदा प्रबंधन विषय पर सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
12 दिसंबर, 2024 at 2:50 pm

Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) नूरपुर जिला कांगड़ा की 14वीं बटालियन ने बुधवार को पंडित मोहनलाल दत्त स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खड्ड में आपदा प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय स्कूल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 298 छात्र-छात्राओं एवं 30 शैक्षिक व गैर शैक्षिक स्टाफ ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस दौरान एनडीआरएफ की ओर से निरीक्षक आदेश कुमार, उप निरीक्षक अवतार सिंह एवं मोहित सिंह ने अपनी समस्त टीम सहित बच्चों को विभिन्न प्राकृतिक व मानव जनित आपदाओं के समय स्वयं एवं अन्य व्यक्तियों की जान को जोखिम से बाहर निकालने के लिए विभिन्न राहत एवं बचाव उपायों की मॉकड्रिल एवं जागरूकता परिचय करवाया गया।

उपायुक्त कार्यालय ऊना के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ से प्रशिक्षण प्रभारी, राजन कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालय के बच्चों ने सीपीआर आग लगने के समय व बाढ़ आने के समय किए जाने वाले आपातकालीन उपायों व प्राथमिक चिकित्सा उपचार आदि को देखा, सुना व अभ्यास किया। एनडीआरएफ की टीम द्वारा स्कूल की आपदा प्रबंधन प्रभारी व आपदा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को एक चिकित्सा उपचार किट भी भेंट स्वरूप प्रदान की ताकि किसी भी प्रकार की स्कूल संबंधी आपदाओं के दौरान इसका त्वरित उपयोग किया जा सके।


विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र पुरी ने एनडीआरएफ टीम व जिला प्रशासन टीम का धन्यवाद करते हुए इसे बच्चों के लिए अति महत्वपूर्ण बताया और आशा जताई की बच्चे भविष्य में किसी भी आपदा के समय अपनी एवं अन्य व्यक्तियों की जान को बचा पाने में सक्षम होंगे।


इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र पुरी, समस्त स्कूल अध्यापक वर्ग, गैर-अध्यापक वर्ग एवं विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति के संपूर्ण सदस्य भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841