लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

‘राधे-राधे’ विवाद राष्ट्रीय स्तर पर गूंजा, धर्मशाला में सीएम सुक्खू ने मंच से लगाए नारे

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 1 दिसंबर 2025 at 6:19 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

धर्मशाला में मंच से ‘राधे-राधे’ और ‘राम-राम’ का अभिवादन देने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर पुराने वीडियो की ट्रोलिंग ने इस विषय को प्रदेश से निकलकर राष्ट्रीय बहस तक पहुंचा दिया।

धर्मशाला

पुराना वीडियो वायरल, ट्रोलिंग के बीच सीएम ने लगाए नारे

कुछ दिन पहले धर्मशाला में बच्चों से बातचीत के दौरान ‘राधे-राधे’ कहने पर पूछे गए सवाल का वीडियो वायरल होने के बाद सीएम पर सोशल मीडिया में लगातार प्रतिक्रियाएं हो रही थीं। इसी बीच वॉकथॉन कार्यक्रम में उन्होंने मंच से ‘राधे-राधे’ और ‘राम-राम’ के नारे लगाए, जिसे नेटिज़न्स ने पिछले वीडियो से जोड़ दिया और विवाद और अधिक उभर आया।

देशभर में बहस, धार्मिक भावनाओं पर बयान तेज
इस पूरे मामले ने हिमाचल से बाहर राष्ट्रीय स्तर पर भी बहस को हवा दी। कई सोशल मीडिया हैंडल्स ने वीडियो शेयर कर कटाक्ष किए, मीम्स बनाए और इसे दो विरोधाभासी संदर्भों से जोड़कर प्रश्न उठाए। समर्थकों का कहना है कि विवाद को आवश्यकता से अधिक तूल दिया जा रहा है, जबकि कई उपयोगकर्ता इसे विचारधारा का विरोधाभास बता रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कथावाचक देवकीनंदन का बयान भी चर्चा का हिस्सा
प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन द्वारा इस विषय पर की गई टिप्पणी के बाद मामला और सुर्खियों में आ गया। उनके वीडियो के वायरल होते ही धार्मिक दृष्टिकोण से भी सवाल उठने लगे। इसके बाद राजनीतिक हलकों ने भी इस मुद्दे को उठाया और बहस का दायरा सोशल मीडिया से बढ़कर सार्वजनिक वक्तव्यों तक फैल गया।

हिमाचल में सनातन और संस्कृति पर राजनीति तेज
प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस विवाद के बाद सनातन, परंपरा और धार्मिक अभिवादन को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी बढ़ी है। भाजपा ने कांग्रेस पर सनातन विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया, वहीं कांग्रेस इन आरोपों को राजनीतिक हमला बताते हुए खंडन कर रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रियाएं, समर्थन और विरोध दोनों रूप में सामने आ रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]