लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राज्य स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में लाहौल के 14 बच्चे चयनित

PRIYANKA THAKUR | 1 जनवरी 2022 at 2:03 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

उपायुक्त नीरज कुमार ने विद्यार्थियों व अध्यापकों को दी बधाई

HNN / लाहौल-स्पीति

राज्य स्तरीय ऑनलाइन चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में भाग लेने के लिए लाहौल-स्पीति जिले से 14 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। ये सभी विद्यार्थी पहली बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। उपायुक्त नीरज कुमार ने इस चयन पर सभी विद्यार्थियों और उनके अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से निश्चित तौर पर इन विद्यार्थियों में प्रतियोगिता की भावना बढ़ेगी और विज्ञान के प्रति उनकी रुचि में भी नए आयाम पैदा होंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभ कामनाएं भी दीं हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

गौरतलब है कि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में जिले से 99 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जबकि जिला स्तर पर 35 प्रतिभागी शामिल रहे। राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रदेश भर से विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। ओलंपियाड और साइंटिफिक एक्टिविटि की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोट के विद्यार्थी तनिशा, प्रत्यूष,ऋषिकेश रोवपा व आरिका जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय केलांग से शबनम, आस्था गुरुंग, तन्जिन शरब, अनन्या व सिमरन शामिल हैं।

इसी तरह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शकोली के निशांत, नीरज, अंकित, मनीषा और गीतांजलि भी राज्य स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कॉंग्रेस में हिस्सा ले रहे हैं। लाहौल स्पीति में जिला स्तर पर विज्ञान मेले को प्रतिकूल परिस्थितियों में जिला शिक्षा अधिकारी लाहौल- स्पीति सुंदर सिंह के नेतृत्व व मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक संपन करवाने के लिए गठित टीम में जिला क्विज मास्टर अरूण कुमार, क्विज मास्टर कुलदीप शर्मा, प्रवक्ता डाइट तांदी, सुरेन्द्र कुमार रावमापा गोंधला, सुनीता रावमापा मालंग, राहुल ठाकुर रावमापा कोलोंग, गणित प्रश्नोततरी के जज उदय शर्मा रावमापा गोशाल, पामेला रावमापा मुरिंग, आईटी एक्सपर्ट सुरेश कुमार रावमापा शकोली, भूपेंद्र कुमार रावमापा जाहलामा, एक्टिविटी कॉर्नर सविता रावमापा कॉलोंग शामिल रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]