राज्य सहकारी बैंक ने ग्रामीणों को बचत व ऋण योजनाओं के बारे में करवाया अवगत

HNN / नाहन

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की डीसी ऑफिस स्थित शाखा द्वारा फाइनेंशियल लिटरेसी कैंप का आयोजन आम्बवाला गांव में किया गया। इस दौरान बैंक शाखा प्रबंधक इशवेन्द्र सिंह ठाकुर ने वहां उपस्थित महिलाओं व पुरुषों को बैंक की विभिन्न बचत व ऋण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को एफडी व लखपति आरडी योजना के बारे में भी जानकारी दी, ताकि वो अपनी बचत का सही निवेश कर सकें।

ग्रामीणों को ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में भी अवगत करवाया गया, ताकि वो सचेत रहें। वही , इस दौरान जनसमूह को बीमा योजनाओं के बारे में भी बताया गया, ताकि दुर्घटना इत्यादि की स्थिति में उनके परिवार को वित्तीय सुरक्षा मिल सके। उन्होंने ग्रामीणों को बैंक द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना व अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी साझा की।

इतना ही नही उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि ऑनलाइन व मोबाइल बैंकिंग के द्वारा भी समय की बचत के साथ-साथ आसानी से बैंकिंग सुविधाएं हासिल की जा सकती हैं। इस मौके पर बैंक कर्मियों के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।


Posted

in

,

by

Tags: