लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने पांवटा के जंगलों में नष्ट की 26 लाख की लाहन

Published ByAnkita Date May 31, 2024

HNN/ पांवटा साहिब

जिला सिरमौर राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने पांवटा साहिब के खारा के जंगलों में 26 लाख रुपए की लाहन नष्ट की है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि पांवटा साहिब उपमंडल के तहत आने वाले खारा के जंगलों में अवैध शराब निकलने का काम चल रहा है।

जिस पर विभाग की टीम ने जंगल में जाकर छापेमारी की तथा लाहन को नष्ट किया। घने वन क्षेत्र में 13 किलोमिटर की दूरी तय करने के बाद टीम ने कुल तीन अलग-अलग स्थानों पर 26,800 लीटर लाहन बरामद की। टीम ने मौके पर लाहन और भट्टियों को नष्ट कर दिया।

इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका, क्योंकि टीम के पहुंचने से पहले अपराधी मौके से भाग गए थे। नष्ट किए गए लाहन की अनुमानित कीमत 26 लाख अस्सी हजार रूपये है।

सहायक आयुक्त अंकुर ठाकुर ने बताया कि विभाग ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान शराब के ऐसे किसी भी गैर कानूनी उत्पादन, कब्जे और परिवहन पर कड़ी निगरानी और नियंत्रण सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

खारा के जंगल में जाकर लाहन नष्ट करने वाला टीम में संदीप अत्री सहायक आयुक्त राज्य कर व आबकारी, मनोज कुमार सहायक आयुक्त राज्य कर व आबकारी, शशिकांत राज्य कर व आबकारी अधिकारी, प्रेम राज नेगी, सन्नी वर्मा, शुभंम भारद्वाज, कार्तिक ठाकुर सहायक राज्य कर व आबकारी अधिकारी, राम पाल, श्याम सिंह, ओम प्रकाश, राकेश व मनीष कुमार चालक शामिल थे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841