आशीष शर्मा महासचिव व पवन धीमान बने कोषाध्यक्ष
HNN/ सराहां
हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ जिला सिरमौर इकाई की आम सभा राजकीय वरिष्ठ उत्कृष्ट विद्यालय सराहां में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार प्रधानाचार्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां ने की।
चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर अजय शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास, पूर्व अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंगलेश्वर गरनेरिया प्रदेश कार्यकारिणी की तरफ से पर्यवेक्षक के रुप में शामिल हुए।
बैठक में जिला सिरमौर के विभिन्न खंडों के विज्ञान अध्यापक, संघ के पदाधिकारी खंड अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सराहां ब्लॉक इकाई के माध्यम से सबसे पहले सभी का स्वागत अभिनंदन किया गया।
सुरेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य ने अध्यक्षीय भाषण में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ के इतिहास एवं गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला। वहीं प्रदेश अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक अजय शर्मा ने भी विस्तार से संघ की गतिविधियों का ब्यौरा सदन में प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा ने पिछले 3 वर्ष का लेखा-जोखा सदन में प्रस्तुत किया तथा संघ की इकाई की भंग करने की घोषणा करने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया को शुरू किया गया। चुनावी प्रक्रिया में सर्वसम्मति से राजेश शर्मा, बीआरसीसी नारग को जिला अध्यक्ष पर निर्वाचित घोषित किया गया।
महासचिव पद पर आशीष शर्मा विज्ञान अध्यापक जीएमएस नेहरी को सर्वसम्मति से महासचिव पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। कोषाध्यक्ष पद के लिए पवन धीमान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पूरुवाला को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित घोषित किया गया।
कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व दिनेश शर्मा गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पबियाना को दिया गया। अंत में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर जिला कार्यकारिणी के विस्तार का अधिकार नवनिर्वाचित जिला प्रधान, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष को प्रदान किया गया,जो सभी खंड इकाइयों एवं जिला कार्यकारिणी के सहयोग से गठित करेंगे।