HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक युवक की अचानक मृत्यु हो गई है। युवक की मृत्यु के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है लिहाजा पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी अनुसार टुटीकंडी स्थित आईएसबीटी के समीप पवन कुमार (36) पुत्र चारु राम निवासी वार्ड नंबर-1 कमलिया कांगरी तहसील बेरी पठान जम्मू-कश्मीर को बेसुध अवस्था में पाया गया।
जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीँ, बताया जा रहा है कि युवक दो हफ्ते पहले मजदूरी के लिए पराला मंडी आया था। लेकिन तबीयत खराब होने के चलते वह वापस घर जा रहा था और इसी बीच संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव बरामद हुआ।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group