HNN / राजगढ़
सनौरा-नेरीपुल सड़क के नेईनेटी के समीप भूण में बीती रात एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान 53 वर्षीय गीता राम पुत्र कांशी राम गांव नगाली बड़ोग सोलन के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी यशवंतनगर एएसआई चेतन चौहान टीम सहित मौके पर पहुंचे और चालक को ट्रक से बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार देर रात करीब 9:40 बजे एक ट्रक ट्राॅला नंबर पीबी 65बी-1988 अनियत्रिंत होकर करीब 150 फुट नीचे खाई में लुढ़क गया। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने चालक के शव को सिविल अस्पताल राजगढ़ पहुंचाया और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर ने बताया कि हादसे बारे राजगढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है और आगामी जांच की जा रही है। एसडीएम राजगढ़ सुरेन्द्र मोहन ने बताया कि मृतक के परिजनों को 20 हजार की फौरी राहत उपलब्ध करवा दी गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





