लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राजगढ की यशस्विनी और दिवांशु कमल ने जीती साइंस क्विज प्रतियोगिता

Published ByPARUL Date Nov 9, 2024

राजगढ़ में जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता का समापन

Himachalnow/राजगढ

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोलर में आयोजित जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस प्रतियोगिता मे शिक्षा खंड राजगढ़ गुरुकुल पीच वैली इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा यशस्विनी शर्मा व देवांशु कमल ने ज़िला स्तरीय “साइंस क्विज” में प्रथम स्थान हासिल करके अपने स्कूल का नाम चमकाया है |बता दे की सब डिवीजन राजगढ़ की ओर से गुरुकुल पीच वैली स्कूल राजगढ़ से कक्षा आठवीं के देवांशु कमल तथा यशस्विनी शर्मा ने भाग लिया।

जूनियर वर्ग का फाइनल क्विज बहुत ही अनुभवी क्विर मास्टर आशीष शर्मा ने लिया जो लगभग पिछले 10 वर्षों से बखूबी क्विज मास्टर की भूमिका निभा रहे है। फाइनल क्विज काफी रोमांचक था जिसमे इनका मुख्य मुकाबला पोंटा साहिब के बहुत ही प्रतिष्ठित स्कूल डिवाइन विजड़म के बच्चों के साथ हुआ। लगभग चार राउंड तक बिल्कुल बराबर का स्कोर चल रहा था, पांचवे तथा छटे राउंड में लगातार लीड लेकर गुरुकुल के इन होनहारों ने जिला भर में प्रथम स्थान हासिल कर सभी को अचंभित कर दिया।

अचंभित होने का मुख्य कारण यह था कि डिवाइन विजड़म स्कूल लगातार कुछ वर्षों से ये खिताब अपने नाम करते आ रहा था, लेकिन गुरुकुल स्कूल के बच्चों के लिये यह पहला मौका था ओर उन्होंने यह खिताब अपने नाम करके अपने स्कूल का नाम रोशन किया । यशस्विनी तथा देवांशु अब राज्य स्तर पर होने वाले चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे। जूनियर वैज्ञानिकों की इस उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमेन,प्रधानचार्य सहित अन्य अध्यापकों ने बधाई दी है |

Join Whatsapp Group +91 6230473841