स्वयंसेवकों ने सीखे समाज सेवा के गुर, कैडेट्स ने आसपास चलाया सफाई अभियान भी
नाहन:
जिला सिरमौर के शिक्षा खंड सुरला के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बर्मा पापड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चले इस शिविर में विद्यालय के 25 स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से सामुदायिक विकास का संदेश दिया।
इस विशेष शिविर का संचालन विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारियों, अंग्रेजी प्रवक्ता मनोज कुमार सैनी और हिंदी प्रवक्ता अनीता के कुशल निर्देशन में किया गया।शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया।
इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता, शिक्षा सुधार और जन जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इन सात दिनों की गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने न केवल समाज सेवा और टीम वर्क के गुण सीखे, बल्कि उनमें नेतृत्व कौशल और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना भी सुदृढ़ हुई।
शिविर के सफल आयोजन पर विद्यालय प्रशासन ने सभी प्रतिभागी स्वयंसेवकों, कार्यक्रम अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





