HNN/शिलाई
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोनहाट में आयोजित U-19 छात्र वर्ग की खेल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्राबिल ने शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय के छात्रों ने कुश्ती में तीन वजन वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया, साथ ही संस्कृत गीतिका और संस्कृत श्लोकोच्चारण में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल गान में विद्यालय के छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा, U-14 की छात्रा आँचल ने कबड्डी में जिलास्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया और अब राज्यस्तर पर कबड्डी में खेलेंगी। प्रधानाचार्य जी ने मुख्य मार्गदर्शक अध्यापकों, सभी खिलाड़ियों व विद्यालय परिवार साथियों को इस अवसर पर बधाई दी और आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं प्रदान कीं। यह विद्यालय के लिए गर्व का पल है और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक कदम है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group