HNN/ चंबा
जिला चंबा में भीषण अग्निकांड हुआ है जहां एक मकान आग की भेंट चढ़ गया। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है परंतु इस अग्निकांड में पीड़ित परिवार को लाखों का नुक्सान हुआ है। वहीं पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आगामी कार्यवाही अमल में लाई। मामला जिला के उपमंडल सलूणी की पंचायत भजोत्रा के गांव पंजोगा का है।
यहां एकाएक शाम लाल के मकान में चिंगारी सुलग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे मकान को चपेट में ले लिया। परिवार के सदस्यों सहित ग्रामीण आग पर काबू पाने में जुट गए परंतु घर को बचाने में नाकाम रहे। इस अग्निकांड में घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है जिससे पीड़ित परिवार को लाखों का नुक्सान हुआ है।