HNN / कांगड़ा
हिमाचल में रणजी ट्रॉफी में खिलाने के नाम पर 27 लाख की ठगी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला कांगड़ा जिले के रानीताल की रहने वाली पूर्व क्रिकेटर है। उसके खिलाफ गुजरात के सूरत के रहने वाले भाविक पटेल ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसे रणजी ट्रॉफी में खिलाने का वादा करके आरोपी महिला सपना ने उससे 27 लाख रुपये लिए थे, लेकिन उसे रणजी ट्राफी में खेलने का मौका नहीं मिला। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत गुजरात के एक पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी। इसके बाद गुजरात पुलिस ने कांगड़ा में दबिश देकर हरिपुर पुलिस थाना और रानीताल पुलिस चौकी के सहयोग से महिला को गिरफ्तार किया।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841