HNN/कांगड़ा
जिला कांगड़ा के धर्मशाला से सटे योल कैंट स्थित नर्सिंग कॉलेज के नजदीक रात करीब दो बजे चार गाड़ियां जलकर राख हो गई। आग लगने से आस-पास के घरों में अफरा-तफरी मच गई। करीब सवा तीन बजे धर्मशाला से आई फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक चारों गाड़ियां पूरी तरह जल चुकी थी।
आग की इस घटना में 30 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है। जानकारी के मुताबिक, एक वैन व एक टैक्सी योल के आशीष चन्देल की, एक कार योल के विजय कुमार तथा चौथी कार चंडीगढ़ की टैक्सी थी जिसमें ड्राइवर सोया हुआ था। ये सभी जलकर राख हो चुकी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिस टैक्सी में ड्राइवर सोया हुआ था, जब उसे जब पता लगा कि उसकी कार में आग लग गई है तो वह कार से बाहर आ गया। जिसके बाद उसने पुलिस को इस घटना में सूचना दी। आग लगने के समय तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई, जिसके चलते साथ खड़ी तीन गाड़ियां भी इस आग की चपेट में आ गई और पूरी तरह से जल कर राख हो गई।
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और चार से पांच अन्य गाड़ियों को जलने से बचाया। योल पुलिस चौकी द्वारा घटना की जांच कर ड्राइवर को पूछताछ के लिए चौकी ले जाया गया है। प्रारंभिक जाचं में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group