HNN/ संगड़ाह
विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शिवपुर के बालेश्वर नवयुग मंडल पदाधिकारी सतपाल, विपिन, मोहन सिंह, विनोद व राजेश आदि ने पंचायत प्रधान व सचिव पर ग्राम सभा के दौरान उपस्थित न रहने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रशासन व बीडीओ से इस मामले में कार्यवाही की मांग की।
नवयुवक मंडल पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि, बाद दोपहर 2 बजे तक प्रधान व सचिव ग्राम सभी मीटिंग हॉल मे अपनी सीट पर नहीं बैठे। उधर, पंचायत प्रधान सरिता देवी व सचिव बृजमोहन ने कहा कि, दरअसल दर्जन भर लोगों द्वारा ग्राम सभा की कार्यवाही में खलल डालने की कोशिश की गई और अपने बचाव के लिए बाद मे सोशल मीडिया पर गलत प्रचार किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होने कहा कि, ग्राम सभा में कोरम पूरा करने के लिए 120 सदस्यों की जरूरत थी जबकि 66 के ही हस्ताक्षर हो पाए। उन्होंने कहा कि, शिकायतकर्ता द्वारा कार्रवाई रजिस्टर पर हस्ताक्षर से इंकार किया गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group