लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

युवक मंडल सदस्यों ने प्रधान व सचिव पर लगाए ग्राम सभा में न बैठने के आरोप

SAPNA THAKUR | 4 अप्रैल 2022 at 12:43 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ संगड़ाह

विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शिवपुर के बालेश्वर नवयुग मंडल पदाधिकारी सतपाल, विपिन, मोहन सिंह, विनोद व राजेश आदि ने पंचायत प्रधान व सचिव पर ग्राम सभा के दौरान उपस्थित न रहने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रशासन व बीडीओ से इस मामले में कार्यवाही की मांग की।

नवयुवक मंडल पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि, बाद दोपहर 2 बजे तक प्रधान व सचिव ग्राम सभी मीटिंग हॉल मे अपनी सीट पर नहीं बैठे। उधर, पंचायत प्रधान सरिता देवी व सचिव बृजमोहन ने कहा कि, दरअसल दर्जन भर लोगों द्वारा ग्राम सभा की कार्यवाही में खलल डालने की कोशिश की गई और अपने बचाव के लिए बाद मे सोशल मीडिया पर गलत प्रचार किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होने कहा कि, ग्राम सभा में कोरम पूरा करने के लिए 120 सदस्यों की जरूरत थी जबकि 66 के ही हस्ताक्षर हो पाए। उन्होंने कहा कि, शिकायतकर्ता द्वारा कार्रवाई रजिस्टर पर हस्ताक्षर से इंकार किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]