Himachalnow / नाहन
बारिश के कारण गीला हुआ मैदान , अब 21 फरवरी को होगी शारीरिक परीक्षा
जिला सिरमौर में चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा का अंतिम दिन मौसम के कारण प्रभावित हुआ। लगातार बारिश के कारण मैदान गीला हो गया, जिससे शारीरिक प्रवीणता परीक्षा को निर्धारित समय पर आयोजित करना संभव नहीं रहा। जिला रिक्रूटमेंट कमेटी ने मैदान का निरीक्षण करने के बाद निर्णय लिया कि गीली सतह के कारण फिजिकल टेस्ट करवाना उचित नहीं होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आज सिर्फ पंजीकरण हुआ, फिजिकल परीक्षा कल होगी
आज, 20 फरवरी 2025 को, भर्ती प्रक्रिया के तहत केवल पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी की गई। सभी अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया गया, लेकिन शारीरिक परीक्षा स्थगित कर दी गई। अब जिन उम्मीदवारों ने 20 फरवरी को पंजीकरण कराया है, केवल वे ही 21 फरवरी 2025 को सुबह 6:30 बजे से शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
21 फरवरी को नहीं होगा नया पंजीकरण
रिक्रूटमेंट कमेटी ने स्पष्ट किया है कि 21 फरवरी को किसी भी नए अभ्यर्थी का पंजीकरण नहीं किया जाएगा। केवल वे ही उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो सकेंगे जिनका पंजीकरण 20 फरवरी को पूरा किया गया था।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





