लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मेधा प्रोत्साहन योजना के अभ्यर्थियों की अस्थाई सूची जारी…

Ankita | Feb 29, 2024 at 10:48 am

HNN/ शिमला

निदेशक उच्चतर शिक्षा डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि उच्चत्तर शिक्षा विभाग द्वारा मेधा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सत्र 2023-24 के लिए मेधावी विद्यार्थियों से राज्य एवं राज्य से बाहर के संस्थानों से क्लैट, नीट, आईआईटी, जेईई, एम्स, एएफएमसी व एनडीए सहित संघ लोक सेवा आयोग, एसएससी, बैंकिंग व बीमा तथा रेलवे और इनके समकक्ष प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाईन या ऑफलाईन कोचिंग कक्षाओं में व्यक्तिगत रुप से भाग लेने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे।

उन्होंने बताया कि इच्छुक एवं पात्र विद्यार्थियों से प्राप्त आवेदनों की छंटनी के उपरान्त अभ्यर्थियों की अस्थाई सूची विभागीय वैबसाईट https://education.hp.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी यहां से आवेदन की जांच कर लें और यदि उनके आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेजों में कोई कमी दर्शाई गई है तो तुरन्त संबंधित दस्तावेेज ईमेल के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें।

इसके अतिरिक्त आवेदन पत्र में भरे गए संस्थान में बदलाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आपत्तियों के निराकरण की अन्तिम तिथि 05 मार्च, 2024 सायं पांच बजे तक निर्धारित की गई है। इसके उपरान्त किसी भी प्रकार के निवेदन एवं अनुरोध स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841