Himachalnow / शिमला
राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा सत्र, 16 बैठकें होंगी
शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 9 मार्च को सर्वदलीय बैठक के बाद 10 मार्च को दोपहर 2 बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि सत्र के दौरान कुल 16 बैठकें आयोजित की जाएंगी और यह 28 मार्च तक चलेगा। इस दौरान सदन में 963 सवाल गूंजेंगे, जिनमें 737 तारांकित और 226 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी विस्तृत चर्चा
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि राज्यपाल के अभिभाषण पर 11 से 13 मार्च तक सदन में चर्चा की जाएगी। इसके बाद 17 मार्च को मुख्यमंत्री द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया जाएगा। बजट पर चर्चा के लिए व्यापक समय निर्धारित किया गया है ताकि सभी महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विचार-विमर्श हो सके।
महत्वपूर्ण तारीखें और सदन का कार्यक्रम
विधानसभा में 22 और 27 मार्च को गैर-सरकारी कार्य दिवस होगा, जिसमें विधायकों द्वारा निजी विधेयक और प्रस्ताव रखे जाएंगे। 26 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पारित किया जाएगा।
प्रश्नकाल में आए 963 सवाल
इस सत्र के दौरान कुल 963 प्रश्न विधानसभा सचिवालय में प्राप्त हुए हैं। इनमें से 737 तारांकित प्रश्न और 226 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं। प्राप्त प्रश्नों में से 680 ऑनलाइन और 57 ऑफलाइन माध्यम से आए हैं, जबकि अतारांकित प्रश्नों में 223 ऑनलाइन और 3 ऑफलाइन रूप में प्राप्त हुए हैं। सभी प्रश्नों के उत्तर सरकार से मांगे जा चुके हैं।
सर्वदलीय बैठक और अन्य चर्चाएं
बजट सत्र से पहले 9 मार्च को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें पक्ष और विपक्ष से सदन में सार्थक चर्चा की अपील की जाएगी। 10 मार्च को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सदन के कार्यों को व्यवस्थित रूप से संचालित करने की रणनीति बनाई जाएगी। इसके अलावा, विशेषाधिकार से जुड़े कुछ मुद्दे भी विधानसभा सचिवालय के विचाराधीन हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





