निजी वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री की टिप्पणी को पूर्व भाजपा विधायक बलदेव तोमर ने बताया शर्मनाक
भाजपा नेता बलदेव तोमर ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा निजी वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर की गई टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे मर्यादाहीन, असंवेदनशील और राजनीतिक शिष्टाचार के विरुद्ध बताया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बलदेव तोमर ने कहा कि यह कार्यक्रम पूर्णतः पारिवारिक, परंपरागत और सांस्कृतिक रीति-रिवाजों के अनुसार आयोजित किया गया था। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सांसद सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने निजी निमंत्रण पर भाग लिया था। मुख्यमंत्री द्वारा इस निजी कार्यक्रम को राजनीति से जोड़ना उनकी बौखलाहट और राजनीतिक दिवालियापन का प्रतीक है।
हरौली उत्सव पर उठाए सवाल
बलदेव तोमर ने कहा कि दूसरी ओर कांग्रेस सरकार ने हरौली में 27 से 29 अप्रैल तक हुए तथाकथित राज्य स्तरीय उत्सव पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च कर डाले। वाटरप्रूफ टेंट, एसी इंतजाम, बॉलीवुड व पंजाबी कलाकार, और देर रात तक के कार्यक्रमों से सरकारी धन की बर्बादी का उदाहरण पेश किया गया।
उन्होंने सवाल उठाया कि नशे के खिलाफ रोड शो करने वाली सरकार ने ऐसे कलाकारों को मंच पर बुलाया जो शराब और बंदूक कल्चर को बढ़ावा देते हैं। क्या यही प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान है?
मेवा उत्सव और सरकार की प्राथमिकताएं
बलदेव तोमर ने यह भी कहा कि मेवा उत्सव के नाम पर सरकार ने लाखों रुपये खर्च कर सांस्कृतिक संध्या, डॉग शो, ड्रोन शो और बेबी शो जैसे आयोजनों में ऊर्जा झोंकी, जबकि ढाई वर्षों में कोई ठोस विकास कार्य सामने नहीं आया।
प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर जताई चिंता
उन्होंने कहा कि हिमाचल की आर्थिक हालत बद से बदतर होती जा रही है। वित्तीय वर्ष की शुरुआत में ही सरकार ने 2200 करोड़ रुपये का कर्ज ले लिया और हर महीने औसतन 2000 करोड़ रुपये से अधिक कर्ज लिया जा रहा है। इसके बावजूद जनता को कोई राहत नहीं मिल पा रही है।
बलदेव तोमर ने मुख्यमंत्री से सीधा सवाल किया कि इस वित्तीय दुर्दशा में सरकार 2027 तक हिमाचल को आत्मनिर्भर कैसे बनाएगी?
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group