लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मां नयना के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, 9 सेक्टरों में बांटा क्षेत्र

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Jan 1, 2023

HNN / बिलासपुर

जिला बिलासपुर स्थित नववर्ष की संध्या पर जहां श्री नयनादेवी में हजारों श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। तो वहीं, आज सुबह से ही मां के दरबार में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। दूर-दूर से श्रद्धालु अपने परिवार के साथ माँ के दरबार में सुख-समृद्धि की कामना करने पहुंच रहे है। नववर्ष मेले के चलते श्री नयनादेवी मंदिर रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया है।

नववर्ष मेले के चलते पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम बीते कल से ही शुरू हो गया था। उधर, मंदिर न्यास के अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ने बताया कि नववर्ष मेले के चलते प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुसार शक्तिपीठ में सभी विभागों द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

नववर्ष के चलते श्री नयना देवी क्षेत्र को 9 सेक्टरों में बांटा गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए है। मंदिर परिसर में कैमरा लगाया गया है ताकि बाहर से आने वाले हर श्रद्धालु की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

Join Whatsapp Group +91 6230473841