हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन:
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने आज नाहन में महाराजा अग्रसेन की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और हवन-यज्ञ में भी भाग लिया।
इस अवसर पर उन्होंने समस्त देश और प्रदेशवासियों को जयंती की बधाई दी।डा. बिंदल ने महाराजा अग्रसेन को ‘महामानव‘ बताते हुए कहा कि महाभारत काल में उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के सानिध्य में पांडवों की ओर से युद्ध लड़ा था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कृषि और पशु कल्याण को बढ़ावा देकर राष्ट्र की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त किया। डा. बिंदल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के राज्य में ही दुनिया का पहला समाजवाद विकसित हुआ, जहां हर जरूरतमंद व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए ‘एक रुपया और एक ईंट’ का सिद्धांत लागू किया गया।
उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चलते हुए आज अग्र समाज के लोग समाज और राष्ट्र सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग, और अग्र समाज के प्रकाश जैन, देवेंद्र अग्रवाल मनीष अग्रवाल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





