लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मलगांव स्कूल में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम, शिक्षा ही सबसे प्रभावी बचाव

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 1 दिसंबर 2025 at 5:14 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

राजकीय उच्च विद्यालय मलगांव में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ जिसमें विद्यार्थियों को एचआईवी/एड्स संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य भ्रांतियों को दूर कर जागरूकता को समाज तक पहुंचाना रहा।

नाहन

एड्स से बचाव में जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण
राजकीय उच्च विद्यालय मलगांव में विश्व एड्स दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को एचआईवी/एड्स से जुड़ी सही जानकारी देने के लिए गतिविधियों का आयोजन किया गया। टीजीटी आशीष शर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में कारणों, लक्षणों और रोकथाम के उपायों पर जानकारी देते हुए कहा कि एड्स के प्रति जागरूकता ही सुरक्षित बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

भ्रांतियों को दूर करने और उपचार जागरूकता पर जोर
आशीष शर्मा ने उपचार विधियों, उपलब्ध मेडिकल सहायता और समाज में फैली गलत धारणाओं पर चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे स्वयं जागरूक रहकर समाज में सही जानकारी प्रसारित करें ताकि संक्रमण के प्रति संवेदनशीलता और सुरक्षा बढ़ाई जा सके।

पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रों की रचनात्मक भागीदारी
कार्यक्रम के दौरान पोस्टर और चार्ट निर्माण प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। छात्रों ने एड्स जागरूकता, संक्रमण बचाव और समाज में सकारात्मक सोच को रेखांकित करते हुए प्रभावशाली संदेश प्रस्तुत किए।

विद्यालय प्रबंधन ने महत्व समझाया और सहभागिता की सराहना की
कार्यवाहक मुख्याध्यापक संदीप कुमार ने विश्व एड्स दिवस के उद्देश्य और प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बनते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और वक्ता आशीष शर्मा को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]