लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मनाली से आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात बने एनएसजी के महानिदेशक

Published ByPARUL Date Apr 21, 2024

HNN/मनाली

मनाली से संबंध रखने वाले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को देश के आतंकवाद विरोधी बल, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। आंध्र प्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रभात वर्तमान में सीआरपीएफ में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं।

नलिन प्रभात मनाली से भी संबंध रखते हैं, मनाली के ढुंगरी गांव में भी इनका घर है। नलिन प्रभात सेवानिवृत्त आईजी डीएस मोही के पुत्र हैं। डीएस मोही मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ के रिश्तेदार हैं।

नलिन प्रभात को देश के आतंकवाद विरोधी बल, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक बनाए जाने पर मनाली में खुशी का माहौल है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित विधायक भुवनेश्वर गौड़ व मनाली के समस्त लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841