HNN/ मनाली
आखिरकार मनाली-लेह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है। ऐसे में अब पर्यटकों सहित लोगों ने राहत की साँस ली है। मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के सम्बन्ध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। हालाँकि मार्ग पर अभी केवल छोटे वाहन ही आवाजाही कर सकेंगे।
बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं मिली है। मनाली-लेह मार्ग एक महीना पहले ही बहाल कर दिया गया था परन्तु वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं थी। अब लाहुल-स्पीति प्रशासन द्वारा अनुमति मिलने के बाद पर्यटक बर्फीली वादियों में सफर का आनंद ले सकेंगे। लेह जाने वाले वाहनों को एक बजे से पहले दारचा से निकलना होगा।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841