HNN / मनाली
मनाली-लेह मार्ग पर गेमूर में एक पर्यटक वाहन सड़क पर पलट गया। इस हादसे में 4 पर्यटकों को गंभीर चोटें आई हैं। घायल पर्यटकों की पहचान निशांत (25) पुत्र प्रवीण गहलोत, लादम (24) पुत्र प्रदीप, चित्रगुप्त (26) पुत्र कृष्ण व गौरव (22) पुत्र बलवीर निवासी दिल्ली के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार यह पर्यटक वाहन (एचवाईएस-0047) मनाली से बारालाचा की ओर जा रहा थे। तेज गति के कारण गेमूर के पास वाहन पलट गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों के बयान दर्ज किए।
उधर, एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि सभी पर्यटक सुरक्षित हैं। उन्होंने सैलानियों से आग्रह किया कि मौसम के हालात देखकर ही दर्रों का रुख करें।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841