HNN/ मनाली
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में इस वीकेंड पर पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा। वीकेंड मनाने के लिए प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से भारी तादाद में सैलानी मनाली पहुंचे हैं। हालांकि, इस समर सीजन में मनाली आने वाले पर्यटकों की संख्या कुछ कम है। पर्यटकों की संख्या में पहले के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है। बावजूद इसके आगामी दिनों के दौरान यहां के कारोबारियों को पर्यटन कारोबार के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।
हालांकि वीकेंड पर पर्यटन नगरी मनाली में समर सीजन रफ्तार पकड़ने लगा है। वीकेंड में पर्यटकों की भीड़ दो गुना हो गई है। वीकेंड के चलते दो दिन में बाहरी राज्यों से ढाई हजार से अधिक पर्यटक वाहन मनाली पहुंचे हैं। इतना ही नहीं रोहतांग दर्रा सहित शिंकुला व बारालाचा में भी पर्यटक दस्तक दे रहे हैं। इतना ही नहीं पर्यटकों द्वारा मई-जून के लिए एडवांस बुकिंग करवाई जा रही है।
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 15 मई के बाद यहां पर्यटन कारोबार को रफ्तार मिलेगी। उधर, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि अन्य दिनों के मुकाबले वीकेंड पर सैलानियों की भीड़ उमड़ी है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों के दौरान पर्यटन कारोबार को और अधिक गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि रोहतांग दर्रा खुलने के बाद बाहरी राज्यों के सैलानियों ने होटलों में एडवांस बुकिंग करवाई है।