मंडी के सरकाघाट में बस हादसा : मंडी में HRTC बस खाई में गिरी, 7 की मौत, 20 घायल : बस दे रही थी दूसरी गाड़ी को पास, डंगा बैठ जाने से खाई में समा गई बस, हो गया हादसा, उप मुख्यमंत्री मंडी के लिए हुए रवाना
मंडी
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सरकाघाट उपमंडल के मसेरन क्षेत्र में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक बस कार को पास देते समय डंगा के बैठ जाने के कारण करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और लगभग 20 अन्य घायल हो गए। घायलों का सरकाघाट अस्पताल में इलाज चल रहा है। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रप से घायलों को नेर चौक मंडी और हमीरपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह बस मसेरन से सरकाघाट की ओर जा रही थी। मसेरन में एक तीखे मोड़ पर सामने से आ रही एक कार को जब बस पास दे रही थी तो बस की ओर से खाई वाली साइड का डंगा बैठ गया।

जिसके चलते चालक ने बस से नियंत्रण खो बैठाऔर बस सीधे खेतों की तरफ करीब 50 मीटर नीचे की ओर लुढ़क गई।हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
कुछ ही देर में पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंच गई। 108 एम्बुलेंस सेवाओं ने त्वरित प्रतिक्रिया दी और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल सरकाघाट पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को हमीरपुर और नेर चौक मंडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
इस भयावह दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। सरकाघाट के एसडीएम और डीएसपी ने घटनास्थल का दौरा किया और हादसे के कारणों की गहन जांच के आदेश दिए हैं। मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।

जानकारी यह भी मिली है कि इस बड़े हादसे से के बाद उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश अग्निहोत्री पहले घायलों को देखने के बाद दुर्घटना स्थल का भी दौरा करेंगे। अगले अपडेटक आप बने रहें ।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group