Himachalnow / हमीरपुर
उत्तर प्रदेश के दो मजदूरों के बीच झगड़े में घायल प्रवासी ने एम्स बिलासपुर में तोड़ा दम, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया
भोरंज थाना क्षेत्र के सम्मू ताल पेट्रोल पंप के पास 26 दिसंबर की रात उत्तर प्रदेश के दो प्रवासी मजदूरों के बीच हुए विवाद में घायल प्रवासी मजदूर ने 31 दिसंबर को एम्स बिलासपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर ने बताया कि मृतक की पत्नी आरती देवी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 26 दिसंबर की रात जब वह अपने बच्चों के साथ घर में थी, तभी बाहर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आईं। बाहर जाकर देखा तो उसका पति संदीप कुमार, जो उत्तर प्रदेश के नेतवापुर गांव का निवासी था, पर अमरजीत नामक व्यक्ति बांस के डंडे से सिर पर हमला कर रहा था।
संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत रिश्तेदारों और ठेकेदार की मदद से सिविल अस्पताल भोरंज ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल हमीरपुर और फिर एम्स बिलासपुर रेफर किया गया। 31 दिसंबर की शाम संदीप ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अमरजीत फिलहाल फरार है, और उसे पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की पूरी जांच की जाएगी।