HNN/हमीरपुर
थाईं गांव में बीती रात को भूस्खलन होने से रिहायशी मकान को गिरने का खतरा पैदा हो गया है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग के किनारे स्थित दो मंजिला मकान कभी भी गिर सकता है। भूस्खलन के बाद परिवार ने बच्चों सहित सारी रात घर बाहर टेंट लगाकार गुजारी।
मकान के साथ बना रसोईघर क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि भूस्खलन से नींव भी हिल गई है। भूस्खलन से पहाड़ी के खिसकने से भयभीत परिजनों ने दो छोटे बच्चों को साथ लेकर मकान के समीप झुग्गी बनाकर रात गुजारी, ताकि अचानक मकान गिरने से कोई भी जानी नुकसान न हो।
सड़क दुर्घटना के बाद पिछले दो माह से बिस्तर पर पड़े लाचार घर के मुखिया होशियार सिंह ने कहा कि बड़ी मुश्किल से परिवार के लिए मकान बनाया था, लेकिन अब भूस्खलन से मकान हवा में झूलने लगा है। मकान कभी भी गिर सकता है। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना लिखित रूप में उपायुक्त हमीरपुर और ग्राम पंचायत जोलसप्पड़ को भी दे दी है।