लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भारी बारिश के चलते चरहेच-मतहान मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद

Ankita | Jul 13, 2023 at 1:03 pm

HNN/ पच्छाद

जिला सिरमौर के उपमंडल पच्छाद के सराहां में चरहेच-मतहान सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है। बता दें यह सड़क भारी बारिश के चलते बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं यह मार्ग बंद हो जाने से वाहन चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें रास्ता बंद हुए दो दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक यह रास्ता ठीक नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि यह सड़क सराहां से मतहान लगभग 10 किलोमीटर की है, जिसमें लगभग आधा दर्जन जगह ऐसी हैं जहां गाड़ी तो दूर पैदल रास्ता भी बंद हो गया है। यह सड़क चरहेच, चौकी, मतहान गांव के लगभग 300 से अधिक की आबादी वाले गांव को सराहां से जोड़ती है। लोग खानपान की वस्तुओं व अपने कामों के लिए इसी एक मात्र सड़क से सराहां आते हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841