HNN / किन्नौर
स्वतंत्र भारत के प्रथम मतदाता जो हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर के रहने वाले हैं, वह इस बार 12 नवंबर को होने वाले चुनाव में अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। बता दें कि जिला किन्नौर के कल्पा निवासी श्याम सरण नेगी 106 साल के हो चुके हैं। इसके बावजूद भी वह 12 नवंबर को मतदान केंद्र पर जाकर वोट डालेंगे। हालांकि चुनाव आयोग ने 18 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं के लिए घर से ही मतदान करने की व्यवस्था की है।
लेकिन नेगी घर की बजाय मतदान केंद्र पर जाकर ही अपना वोट डालेंगे। इस बार भी प्रशासन रेड कारपेट बिछाकर उनका भव्य स्वागत करेगा। बता दे कि भारत के स्वतंत्र होने के बाद पहले आम चुनाव फरवरी 1952 में होने थे लेकिन किन्नौर में बर्फबारी को देखते हुए पांच माह पहले ही सितंबर 1951 में चुनाव करवा दिए गए थे। चुनाव के समय नेगी किन्नौर के मूरंग स्कूल में अध्यापक थे और चुनाव में उनकी ड्यूटी लगी थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उस दौरान उन्होंने पहली बार मतदान किया था। नेगी ने 1951 के बाद हुए हर आम चुनावों में अपने मत का प्रयोग किया है। सरकार ने उन्हें देश के पहले वोटर का दर्जा दिया है। नेगी को 2014 के आम चुनाव के दौरान ब्रांड एंबेसडर भी बनाया था और 12 जून 2010 को मुख्य चुनाव आयुक्त ने उन्हें कल्पा आकर पहले मतदाता होने पर बधाई भी दी थी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group