Himachalnow / नाहन
भाजपा कार्यशाला में डॉ. बिंदल का तीखा प्रहार, बेरोजगार युवाओं के साथ धोखे का आरोप
कांग्रेस सरकार पर बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप
नाहन में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की कार्यशाला में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के सवा दो साल हिमाचल की जनता के लिए कठिनाइयों से भरे रहे। विशेष रूप से बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा, अन्याय और शोषण हुआ है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
चुनाव से पहले नौकरी के वादे, सत्ता में आते ही भूले
डॉ. बिंदल ने कहा कि 2022 के चुनावों के दौरान कांग्रेस ने पहली कैबिनेट बैठक में एक लाख सरकारी नौकरियां देने और 5 लाख रोजगार देने की गारंटी दी थी। लेकिन सवा दो साल बीतने के बाद भी एक भी सरकारी नौकरी नहीं दी गई। इसके बजाय, नौकरी देने वाले संस्थानों को ही बंद कर दिया गया।
सरकार की नीतियों से युवा हो रहे हताश
उन्होंने कहा कि जो युवा सरकारी नौकरी की आस में मेहनत कर रहे थे, वे अब लाइब्रेरी में तैयारी करते-करते थक चुके हैं। उन्होंने अपने कोचिंग और परीक्षा की तैयारी पर काफी पैसा खर्च कर दिया, लेकिन सरकार नौकरियों की परीक्षाएं ही आयोजित नहीं कर रही।
सरकारी सुविधाएं नेताओं के लिए, बेरोजगारों के लिए सिर्फ बहाने
डॉ. बिंदल ने कहा कि सरकार के मंत्रियों की भाषा बदल गई है। चुनाव के समय जो वादे किए गए थे, वे हवा-हवाई साबित हुए। अब बेरोजगारी को लेकर सरकार व्यवस्था परिवर्तन, आत्मनिर्भरता और कर्जे के बोझ का बहाना बना रही है, लेकिन सत्ता में बैठे लोगों के लिए हर प्रकार की सरकारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
1.50 लाख स्वीकृत पदों को खत्म करने का आरोप
भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार ने 1.50 लाख स्वीकृत सरकारी पदों को समाप्त कर दिया ताकि भर्ती प्रक्रिया ही न करनी पड़े। उन्होंने इसे “न होगा बांस, न बजेगी बांसुरी” की रणनीति बताया।
कार्यशाला में कई दिग्गज नेताओं ने लिया भाग
इस भाजपा कार्यशाला में सांसद सुरेश कश्यप, विधायक और पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी, विधायक रीना कश्यप, पूर्व विधायक बलदेव तोमर, प्रदेश सचिव मुनीष चौहान, जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता और पूर्व जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित कई सेवानिवृत्त अधिकारी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group