लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भरमौर जनजातीय क्षेत्र के इस गांव में कंकाल मिलने का सिलसिला जारी

Ankita | 19 फ़रवरी 2023 at 2:10 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

विधायक डॉ. जनक राज ने भी किया गांव का दौरा

HNN/ चंबा

हिमाचल प्रदेश जनजातीय क्षेत्र भरमौर के चंगुई गांव में फिर से एक कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। यह नर कंकाल है या किसी जानवर का है यह जांच का विषय है। मगर इस ग्रामीण क्षेत्र में पहले भी हड्डियां मिल चुकी है। लोगों में यह भी शक है कि कहीं तांत्रिक विद्या के प्रयोग में ऐसा तो नहीं किया जा सकता हो। तो वही चर्चा यह भी है कि किसी जानवर द्वारा मांस खाने के बाद कंकाल छोड़ दिए गए हो।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

शनिवार को क्षेत्र के विधायक डॉ. जनक राज जब इस गांव में पहुंचे तो लोगों ने उन्हें भी इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर जब उन्होंने देखा कि एक छोटी सी गुफानुमा जगह पर कुछ कंकाल के हिस्से पड़े हैं। जिसके बाद लोगों ने बताया कि ऐसे कंकाल पहले भी यहां कई बार मिल चुके हैं। इस पर विधायक डॉ. जनक राज ने कहा कि यह कंकाल प्रथम दृष्टया नर कंकाल जैसे मालूम होते हैं।

मगर असलियत क्या है यह इनकी रसायनिक और वैज्ञानिक जांच के बाद ही पता चल पाएगा। बरहाल उन्होंने यह भी कहा कि यह एक हिंदू बाहुल क्षेत्र है, जहां कोई ऐसे रीति-रिवाजों की गुंजाइश नहीं है कि कंकालों को किसी रिवाज आदि से जोड़कर देखा जाए। बरहाल उन्होंने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]